बलरामपुर, जनवरी 14 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अपर जिला जज एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उतरौला तहसील क्षेत्र का दौरा कर नवीन न्यायालय भवन के लिए भूमि का निरीक्षण कर उसे चिन्हित किया है। उतरौला तहसील मुख्यालय पर दीवानी न्यायालय की स्थापना वर्ष 1875 में हुई थी, जिसे 1904 में गोण्डा जिले में स्थानांतरित कर दिया गया था। लंबे समय तक चले अधिवक्ताओं के संघर्ष के बाद वर्ष 1984 में पुनः उतरौला में दीवानी न्यायालय की स्थापना हुई। वर्तमान में यहां केवल दो न्यायालय कार्यरत हैं, जिससे अपील, रिवीजन तथा गंभीर प्रकृति के मामलों की सुनवाई के लिए वकीलों और वादकारियों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। मुकदमों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उतरौला के अधिवक्ताओं ने अपर जिला जज एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालयों की स्थापना...