अमरोहा, सितम्बर 18 -- अमरोहा, संवाददाता। बुधवार को रेवेन्यू बार एसोसिएशन अमरोहा, दस्तावेज लेखक व स्टाम्प विक्रेताओं की एक संयुक्त बैठक बार के अध्यक्ष मंसूर अहमद एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें गुलाड़िया में निर्माण अधीन तहसील भवन में समस्त कार्यालय स्थापित करने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। मंसूर अहमद एडवोकेट ने कहा कि अमरोहा तहसील लगभग 200 वर्ष पुरानी है, जिसमें न्यायालय उप-जिला अधिकारी, (अपर उप-जिला अधिकारी) न्यायालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार न्यायिक, न्यायालय नायब तहसीलदार व उपनिबंधक कार्यालय, विनियमित क्षेत्र अमरोहा कार्यालय के अलावा राजस्व विभाग के अनेकों कार्यालय व आपूर्ति विभाग का कार्यालय स्थापित है। लेकिन, अब महानिरीक्षक स्टांप उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर उपनिबंधक कार्यालय का अमरोहा तहसील से लगभग छह किमी दूर ...