गिरडीह, अक्टूबर 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जेएलकेएम के चर्चित नेता सह जमीन कारोबारी नवीन चौरसिया की हुई मौत के मामले की कांग्रेस नेता उपेंद्र प्रसाद सिंह ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उनकी मौत पर शहरवासी, प्रशासन और राजनीतिज्ञ भी एकबारगी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। शहर में तरह-तरह की चर्चा है। जबकि उनके परिजनों का कहना है कि दिल्ली में उनकी मौत हो गई है। गिरिडीह शव लाया गया और यहां अंतिम संस्कार के बाद सभी कर्मकांड किए गए। बतला दें कि चौरसिया की मौत 23 सितंबर को दिल्ली में एक हादसे में हो गई थी। बावजूद लोगों के लिए भी उनका निधन सत्य से परे लग रहा है, क्योंकि आम से लेकर खास वर्ग में नवीन की जबर्दस्त पैठ थी। लोगों के जेहन में नवीन की दरियादिली और उसका साथ नहीं होना कचोट रहा है। इन्हीं में झारखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि उपेन...