भदोही, दिसम्बर 26 -- भदोही, संवाददाता। जिले के श्रमिकों के लिए बेहद ही जरूरी सूचना। चार साल से नवीनीकरण न कराने वाले 50 हजार श्रमिकों का श्रमिक कार्ड निलंबित कर दिया जाएगा। इसके लिए संबंधित को श्रम विभाग ने 31 दिसंबर तक का समय दिया है। उसके बाद विभाग की योजनाओं का लाभ नहीं पाएंगे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ओर से श्रमिकों के हित के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। आह्वान किया कि श्रमिक कार्ड की स्थिति की जानकारी के लिए जनसुविधा केंद्र पर जाकर अपना नवीनीकरण कामगार कराएं। अन्यथा की स्थिति में उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा। बताया कि जिले में कुल एक लाख 30 हजार श्रमिक पंजीकृत हैं। इसमें 80 हजार ही सक्रिय हैं। 50 हजार के करीब श्रमिकों ने चार साल से श्रमिक कार्ड ...