मऊ, दिसम्बर 20 -- मऊ। सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 140000 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं। परंतु अभी तक मात्र लगभग 21000 निर्माण श्रमिकों ने अपना नवीनीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि नवीनीकरण नहीं होने के कारण एक वर्ष बाद विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से निर्माण श्रमिक वंचित हो जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ऐसे श्रमिक जो श्रम विभाग में पंजीकृत हैं तथा चार वर्ष से अधिक समय से नवीनीकरण नहीं करा रहे हैं। बोर्ड द्वारा उन्हें नवीनीकरण कराने के लिए 31 दिसंबर तक की छूट प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...