औरंगाबाद, सितम्बर 10 -- नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार जनकपुर पोखरा स्थित एक भवन में बुधवार को राजद नेता सह चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया आमोद चंद्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। वहीं राजद की प्रखंड इकाई ने इस सम्मेलन को ही असंवैधानिक बताया है। सम्मेलन की अध्यक्षता राजद नेता रामप्रवेश यादव ने की और संचालन कल्लू चंद्रवंशी ने किया। सम्मेलन में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने वर्तमान विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू के प्रति असंतोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि वे केवल अपने चुनिंदा लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि दलित, महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग लगातार उपेक्षित हो रहा है। मुखिया ने कहा कि राजद कार्यकर्ता मिलकर पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुल...