औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- नवीनगर नगर पंचायत प्रशासन ने शनिवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शहर के बस स्टैंड, टंडवा रोड, न्यू एरिया, स्टेशन रोड और अनुग्रह नारायण स्टेडियम के समीप जेसीबी चलाई। मुख्य सड़क और चौक-चौराहों पर बैठे फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। सब्जी, फल व मीट-मछली बेच रहे ठेले और सड़क तक फैले सामान को भी जब्त कर लिया गया। कई जगहों पर अवैध निर्माण कर लिया गया था जिसे तोड़ दिया गया। कार्यवाही के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय ने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि वे सड़क पर अतिक्रमण कर सामान न रखें, अन्यथा जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। जिन लोगों ने विरोध किया, उनके सामान को जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर पर लादकर नगर पंचायत कार्यालय भेजा गया। अचानक हुई कार्रवाई ...