औरंगाबाद, अगस्त 27 -- नवीनगर के बस स्टैंड से मंगल बाजार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह जर्जर होकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। बारिश का पानी भर जाने से लोगों और वाहनों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से रोज सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति के कारण वाहन चालक भी डर-डरकर सफर करते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्टेट बैंक एटीएम के पास मोड़ पर बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले कई वर्षों से सड़क खराब है, लेकिन अब तक इसके निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे सबसे अधिक परेशानी स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं और बाजार आने-जाने वाले ग्रामीणों को हो रही है। नगरवासियों मिथिलेश कुमार, रोहित ठाकुर, पंकज कुमार, मनोज कुमार और राजेश सोनी ने नगर पंचायत से जल्द सड़क और नाली निर्माण की मा...