औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- नवीनगर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में गुरुवार को प्रखंडस्तरीय किसान संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की और संचालन सूर्यवंश सिंह ने संभाला। बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुरेंद्र तिवारी और सहायक तकनीकी प्रबंधक राहुल कुमार निराला उपस्थित रहे। किसानों ने रबी फसल के समय उचित मूल्य पर खाद और बीज उपलब्ध कराने की मांग की और बिहार सरकार से मुफ्त बिजली प्रदान करने का सुझाव दिया ताकि फसल की सिंचाई में सुविधा हो। अधिकारियों ने किसानों को ड्रिप सिंचाई योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी और बताया कि योजना से जुड़ने पर अधिकतम लाभ प्राप्त किया जा सकता है। किसानों ने अध्यक्ष से कहा कि खरीफ और रबी फसल का उचित मूल्य सुनिश्चित कराने के लिए अधिकारियों से संवाद किया जाए। किसान...