औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- लगातार दो दिनों से पड़ रही हाड़ कंपा देने वाली ठंड से नवीनगर में जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। घना कोहरा पूरे दिन सूरज को छिपाए रखने के कारण गलन बढ़ गई है और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ठंड के बावजूद नगर पंचायत प्रशासन ने अभी तक सभी चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है, जबकि अलाव लोगों के लिए मददगार साबित हो सकता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग और युवक तक ठंड से परेशान हैं। बढ़ती ठंड के कारण बाजार में गर्म कपड़ों की मांग बढ़ गई है, सॉल, कंबल, स्वेटर और जूतों की दुकानों पर लोगों की भीड़ लग रही है। चाय और अंडा जैसी दुकानों पर भी ग्राहकों की उपस्थिति बढ़ी है। लगातार कोहरे के कारण सड़क पर वाहन धीमी गति से चल रहे हैं। अलाव के अभाव में लोग चौक-चौराहों पर कुट जलाकर आग तापते दिख रहे हैं। शीतलहर ने दैनिक मजद...