औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में रविवार को आयोजित होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गई है। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बीते तीन दिनों से तैयारी कार्य चल रहा था, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। पूर्व विधायक वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, डॉ. प्रेम कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद और सुनील कुमार शामिल होंगे। इसके अलावा लोजपा (रा.) की प्रदेश उपाध्यक्ष रानी देवी, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मलिक और हम के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि एनडीए समर्थित सभी पांचों दलों के जिलाध्यक्ष भी मंच पर उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...