औरंगाबाद, जनवरी 28 -- नवीनगर नगर पंचायत कार्यालय में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने फीता काटकर किया और डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी किशोर भारती, स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सान्या, अध्यक्ष प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अजय प्रसाद, रितेश कुमार उर्फ मुरारी, ज्ञानी देवी, शिवपतिया देवी, आरती देवी, प्रेमलता कुमारी और मंजूषा सिंह उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि अब आरटीपीएस काउंटर पर जाति, आवासीय, आय, ईडब्ल्यूएस, आचरण, जन्म, मृत्यु, होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और बिहार राज्य प्रवासी श्रमिक दुर्घटना अनुदान सहित अन्य योजनाओं के आवेदन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे नगर पंचायत के नागरिकों को प्रमाण पत्र के लिए प्र...