बरेली, जून 8 -- माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सौरभ कुमार अग्रवाल ने सेहत की पाठशाला अभियान के तहत रविवार को नवी नगर गांव में महिलाओं को फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया। उन्होंने महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक किया। सौरभ वर्ष 2020 से बालिकाओं और महिलाओं के लिए निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण कर रहे हैं। इसके लिए वे विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के साथ-साथ गांवों और मोहल्ले में भी जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...