कानपुर, जून 9 -- पटकापुर के नवाब साहब का हाता व इसके आसपास के क्षेत्र में सीवर भराव की विकराल समस्या है। जगह-जगह बने मैनहोल हर रोज उफनाते हैं। इलाकाई लोगों का कहना है कि बीते कुछ वर्षों में सीवर भराव की समस्या बढ़ गई है। जनप्रतिनिधियों से समस्या का हल निकालने को कहा गया तो जल्द ही नई सीवर लाइन डालने का आश्वासन भी मिला लेकिन काम नहीं शुरू हो सका। लोग कहते हैं कि यहां का हाल झोपड़पट्टी जैसा हो गया है। पटकापुर और आसपास के क्षेत्र में सीवर भराव लोगों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है। नवाब साहब हाते के सदाकत हुसैन बताते हैं कि दिन में कई बार सीवर ओवरफ्लो होता है। सड़कों और गलियों में गंदा पानी भरा रहता है। नालियों की सफाई नहीं होती और सफाईकर्मी मनमर्जी से आते हैं। इमरान बताते हैं कि सीवर ओवरफ्लो होने से इसका पानी वाटरलाइन में मिल जाता है और घरों मे...