बरेली, जून 7 -- एसएसपी अनुराग आर्य ने मार्च और अप्रैल माह की रैकिंग जारी कर खराब प्रदर्शन पर सिरौली के नवाबपुरा चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दस अन्य चौकी इंचार्ज की प्रारंभिक जांच शुरू कराई है। इसके अलावा अच्छे प्रदर्शन पर चार थाना प्रभारी और दस चौकी इंचार्जों को पुरस्कृत किया है। मार्च की मूल्याकंन प्रणाली में अच्छा कार्य करने पर जोगीनवादा चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र विश्नोई, रामगंगा के विनय बहादुर सिंह, किला के पंकज कुमार, दुनका के रामपाल सिंह और कांकरटोला के जावेद अख्तर क्रमश: एक से पांचवें स्थान पर रहे। इन्हें ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार दिया गया है। खराब प्रदर्शन पर सिरौली के नवाबपुरा चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह को सस्पेंड कर भुड़िया के चौकी प्रभारी दयानन्दन, सुभाषनगर के प्रमोद कुमार, करगैना के चंद्रवीर सिंह, स्टेशन रोड के विक्रांत ...