कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के समेली प्रखंड अंतर्गत नवाबगंज में संतमत सत्संग का दो दिवसीय 15वां वार्षिक अधिवेशन श्रद्धा, भक्ति और अध्यात्म के भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गया। अधिवेशन के दूसरे दिन प्रातःकालीन सत्संग में कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम से पधारे संत सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के मानस पुत्र पूज्यपाद गुरुसेवी स्वामी भगीरथ दास जी महाराज ने ईश्वर के स्वरूप और संतमत के मूल सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। स्वामी भगीरथ दास जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि संतमत में परम तत्व को आदि-अंत रहित, असीम, अजन्मा, अगोचर और सर्वव्यापी माना गया है। यही परम तत्व संतमत में परम परमेश्वर और कुल मालिक के रूप में स्वीकार किया गया है। उन्होंने बताया कि परम प्रभु सर्वेश्वर अंशी हैं और सच्चिदानंद ब...