छपरा, सितम्बर 16 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। शारदीय नवरात्र के अवसर पर प्रखंड के नवादा माता मंदिर पर रामकथा के लिए 22 सितंबर को भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। मां दुर्गे की पूजा आराधना के साथ ही यहां प्रतिदिन रात में आठ बजे से 11 बजे तक सुप्रसिद्ध कथावाचिका प्रिया प्रियदर्शिनी 23 सितंबर से रामकथा करेंगी। मां दुर्गे की पूजा आचार्य राधेश्याम पांडेय द्वारा कराई जाएगी। मां भगवती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप साह, सुभाष शर्मा, दीपक शर्मा, राम सुंदर महतो, विकास कुमार, राकेश ठाकुर, राजेश शर्मा, विमलेश कुमार व अन्य ने बताया कि एक अक्टूबर तक प्रतिदिन रामकथा का आयोजन तथा उसी दिन भंडारा के साथ समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...