नवादा, दिसम्बर 31 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नये साल के जश्न में खपाने को लेकर झारखंड से विदेशी शराब की खेप लाये जाने की सूचना पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एनएच-20 पर बोलेरो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी। शराब की कुल मात्र 166.125 लीटर आंकी गयी है। सभी शराब झारखंड निर्मित व विभिन्न ब्रांडों व साइज की बतायी जाती है। घटना सोमवार/मंगलवार की देर रात करीब 03 बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप की बतायी जाती है। पुलिस को झारखंड की ओर से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बोलेरो में भरकर लाये जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसएचओ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस माधोपुर गांव के समीप रात से वाहन के आने का इंतजार कर रही थी। इसी बीच रात करीब 03 बजे बोलेरो के आने पर उसे रोकने की कोशिश की गयी। परंतु बोले...