गोपालगंज, अगस्त 26 -- उचकागांव। प्रखंड की नवादा परसौनी पंचायत के रेहुआ फील्ड में बने नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र बरारी हरकेश का मंगलवार को प्रखंड प्रभारी स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. अविनाश प्रताप सिंह व मुखिया अकलू यादव ने उद्घाटन किया। स्वास्थ्य उप केंद्र को नियमित रूप से चलाने के लिए केंद्र पर एएनएम पम्मी कुमारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है। जल्द ही इस उप केंद्र पर चिकित्सक की भी तैनाती की जाएगी। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार, चिकित्सा डॉ इफ्तेखार अहमद, रंजीत यादव, अशोक यादव, राजेश मांझी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...