बदायूं, अक्टूबर 5 -- सालारपुर। नवादा न्यू बिजली घर पर लंबे समय से ग्रामीण फीडर व कृषि फीडर को अलग करने का काम चल रहा था। नवादा न्यू बिजलीघर के अंर्तगत चार फीडर पंचम फीडर, आमगांव फीडर, बहेड़ी फीडर व चंदन नगर फीडर आते हैं। इन फीडरों के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अलग से लाइन डाली गई है। जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके। विभागीय अधिकारियों की माने तो इन लाइनों के लिए के अलग-अलग शेडयूल के मुताबिक बिजली आपूर्ति दी जाएगी। इसके लिए नवादा न्यू बिजलीघर पर पुरानी बीसीबी मशीनों को बदलकर नई मशीनों को लगाया गया है। इससे इलाके की ट्रिपिंग, ओवरलोड एवं लो वोल्टेज की समस्या को दूर हो जाएगी। बिजली घर के कंपाउंड में चारों फीडरों के नए ब्रेकर लगाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...