नवादा, जून 16 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले में 455 वर्मी कम्पोस्ट इकाइयां स्थापित होंगी। इसका लक्ष्य तय कर लिया गया है। योजना का लाभ लेने वाले किसानों को लागत मूल्य का आधा यानी 50 प्रतिशत अनुदान के तहत एक यूनिट की स्थापना पर पांच हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। जिले में केंचुआ खाद उत्पादन को बढ़ावा दिए को लेकर यह योजना संचालित की जा रही है। केंचुआ खाद उत्पादन की रफ्तार जिले में बढ़ी तो फिर रासायनिक उर्वरकों पर किसानों की निर्भरता घटेगी। सरकार की इस पहल से वर्मी खाद का उत्पादन तो बढ़ेगा ही और रासायनिक उर्वरकों पर से निर्भरता घटेगी, जबकि साथ ही साथ खेतों की मिट्टी की सेहत भी सुधरेगी। उल्लेखनीय है कि फसल अवशेषों के जरिए ही केंचुआ खाद उत्पादन किया जाना संभव है अर्थात वेस्टेज का उपयोग कर किसान अपनी लागत को भी घटा सकते हैं औ...