नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। खेल कराटे स्कूल गेम्स के अंतर्गत जयपुर, राजस्थान में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में भाग लेकर नवादा मार्शल आर्ट्स कराटे अकादमी के खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन कर दिया है। खिलाड़ी नितिन युवराज स्वर्ण पदक विजेता, शांतनु राज स्वर्ण पदक विजेता, कन्हैया कुमार कांस्य पदक विजेता, रिया कुमारी कांस्य पदक विजेता, ऐश्वर्या राज कांस्य पदक विजेता, आकाश कुमार कांस्य पदक विजेता ने 24 एवं 25 जनवरी को ज्ञान विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, मालवीय नगर, जयपुर में हो रहे खेल कराटे स्कूल गेम में अपना शानदार प्रदर्शन किया। टीम के साथ जिला कराटे एसोसिएशन ऑफ नवादा के अध्यक्ष एवं डीएस मार्शल आर्ट कराटे एकेडमी के संचालक सेंसई धीरज कुमार कोच के रूप में मौजूद रहे। उनके मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को तकनी...