नवादा, जनवरी 13 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा में बोरसी के धुएं में दम घुटने से पति की मौत हो गयी। जबकि घटना में उसकी पत्नी व बच्चा गंभीर बताये जाते हैं। घटना सोमवार की सुबह नेमदारगंज थाना क्षेत्र के महेश डीह गांव की है। मृतक 40 वर्षीय मनोज यादव महेश डीह गांव के रूपलाल यादव का बेटा बताया जाता है। घटना में गंभीर उसकी पत्नी सिंधु देवी व उसके बेटे सौरभ कुमार को नवादा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका फिलवक्त इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि रविवार की रात पति, पत्नी व उसका बेटा तीनों एक ही कमरे में सोये थे। कमरे में बोरसी जलायी गयी थी। सोने से पहले कमरे का दरवाजा व खिड़की भीतर से बंद कर दिया गया था। सुबह लोगों के नहीं जागने पर पड़ोसियों ने पहले दरवाजा खटखटाया और नहीं खुलने पर दरवाजा तोड़ कर तीनों को बाहर निकाला गया...