प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में बुधवार को खेल प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह हुआ। महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी और उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष चेतना जोशी ने अंकित पाल, नीतू डेविड, रमनदीप कौर, फलक नाज, संजय, श्वेता, राहुल शर्मा, जितेंद्र, पूनम यादव, एकता बिष्ट, नीलम कुशवाहा और निशा को सम्मानित किया। क्रॉस कंट्री में विभिन्न आयुवर्ग में अभय, जीतेंद्र यादव, संजय चौधरी, आरुषी गोयल और एकता बिष्ट अव्वल रहीं। रस्साकसी में सुरक्षा विभाग एवं परिचालन विभाग, चार गुणा सौ मीटर रिले में रेल सुरक्षा बल एवं इंजीनियरिंग विभाग और तैराकी में चार गुणा 50 मीटर रिले में भंडार एवं रेल सुरक्षा बल क्रमश: प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे। धन्यवाद ज्ञापन बीपी सिंह ...