अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अकराबाद, संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की छवि बदलने का उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है अकराबाद ब्लॉक में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय, जुझारपुर। यहां की विज्ञान शिक्षिका वर्षा श्रीवास्तव ने अब तक 61 प्रकार के नवाचार क्रियान्वित किए हैं, जिनसे न केवल बच्चों की पढ़ाई रोचक बनी है बल्कि उनकी प्रतिभा को भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। वर्ष 2020 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक ने वर्षा श्रीवास्तव को राष्ट्रीय नवाचार शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। विद्यालय में विज्ञान पढ़ाने के लिए अनुभव आधारित शिक्षण, विज्ञान पर आधारित नाटक, हाथ से बनी कॉमिक्स, आईसीटी आधारित कक्षाएं और विज्ञान प्रयोगशाला जैसी पहल की गईं। इन नवाचारों से बच्चों में गहरी रुचि जागी और विद्यालय का नामांकन तीन गु...