नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- जम्मू - कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास की जरूरतों के अनुरूप उच्च शिक्षा संस्थानों को नवाचार, रोजगार क्षमता और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। लोक भवन में जम्मू क्लस्टर विश्वविद्यालय की विश्वविद्यालय परिषद की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय को उभरती शैक्षणिक और औद्योगिक मांगों को पूरा करने के लिए एकीकृत और व्यावसायिक कार्यक्रमों को मजबूत करने की सलाह दी। उपराज्यपाल ने इस बात पर जोर दिया कि उच्च शिक्षा संस्थानों को नवाचार, रोजगार क्षमता और उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहिए कि शैक्षणिक पहल क्षेत्रीय और राष्ट्रीय विकास की जरूरतों के अनुरूप हों। सिन्हा ने विश्वविद्यालय की सुधार पहलों की सराहना करते हुए ...