सीवान, अगस्त 27 -- हसनपुरा। एमएच नगर थाना के महुअल महाल निवासी मनीष पांडे की 22 वर्षीय पत्नि मनिषा देवी की हत्या के एक माह बाद भी हत्याभियुक्त पुलिस की शिकंजे से बाहर है। वहीं हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पीड़ित पिता विजय पांडेय ने सीवान पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है। बता दें कि बीते 28 जुलाई को महाराजगंज थाना क्षेत्र के महाराजगंज में किराया के मकान में दहेज लोभियों द्वारा दहेज में तीन लाख रुपया नहीं मिलने पर मनिषा देवी की हत्या कर दी गई थी। मृतका गर्भवती भी थी। वहीं इस मामले में मृतका के पीड़ित पिता व दरौली के बेल सुई निवासी विजय पांडे ने एमएच नगर थाना के महुअल महाल निवासी पति मनीष पांडे, ननद मोनाली कुमारी व सास आशा देवी को नामजद किया था। इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है। आरोपी ...