वार्ता, सितम्बर 21 -- यूपी के अमेठी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां जामों क्षेत्र में रविवार को घर के अंदर कमरे में एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे से शव लटकता हुआ पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। नवविवाहिता की चार महीने पहले ही शादी हुई थी। साल 2025 मई में युवती की शादी हर्षोल्लास के साथ हुआ था। उसने मौत को गले क्यों लगाया, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जामों थाना क्षेत्र अंतर्गत डीघा गोपाल पुर गांव निवासी विनोद कुमार की पत्नी पिंकी का शव उसके घर के कमरे में साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। परिजनों को आशंका तब हुई जब सुबह काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तब घर वाले दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुए। ...