कोडरमा, अगस्त 31 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारीटांड (पारहो) गांव में एक नवविवाहिता ने अपने मायके स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 21 वर्षीय कोमल देवी के रूप में हुई है, जिनकी शादी पिछले वर्ष तेतरियाडीह निवासी पिंटू यादव के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। जानकारी के अनुसार, ससुराल में कुछ घरेलू विवाद के बाद कोमल देवी तीज के अवसर पर मायके आई थीं। तीन दिन पूर्व उन्होंने अपने माता-पिता से कहा कि वह ससुराल जा रही हैं। लेकिन ससुराल जाने के बजाय उन्होंने गांव स्थित कुएं में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शनिवार को जब ग्रामीणों ने कुएं में शव देखा तो हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। इस बीच, शव का अंतिम संस्कार कहां हो, इसे लेकर मायके और ससुराल ...