फरीदाबाद, सितम्बर 9 -- पलवल, संवाददाता। हथीन उपमंडल से एक महिला अपने ही घर से नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गई। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी का केस दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, हथीन के वार्ड नंबर-दस निवासी अशोक ने दी शिकायत में कहा है कि वह गांवों में फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है। उसने आठ माह पूर्व ही जबलपुर की रहने वाली पुष्पा नाम की लड़की से शादी की थी। सात सितंबर को सुबह वह पलवल से मंडी से सब्जी लेने के लिए निकल गया और पीछे से उसकी पत्नी घर से 18 हजार रुपये नगद और सोने-चांदी के आभूषणों एवं दो बैगों में घरेलू सामन व कपड़ों को लेकर लापता हो गई। पलवल मंडी से सब्जी लेकर जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा की उसकी पत्नी घर पर नहीं है। उसने आस-पडोस में तलाश किया लेकिन पत्नी का कोई सुराग नहीं मि...