शाहजहांपुर, दिसम्बर 31 -- मिर्जापुर थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से बाहर निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कस्बा मिर्जापुर निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि वह नोएडा में मजदूरी करते हैं। आरोप है कि उनके फूफा सतीश और बुआ गीता ने अपने पुत्र सुलभ गुप्ता उर्फ शालू के लिए उनकी पुत्री ऊषा गुप्ता का रिश्ता तय कराया। शुरुआत में दहेज न लेने का भरोसा दिया गया। 20 अप्रैल 2025 को हैसियत के अनुसार दान-दहेज देकर शादी की गई। आरोप है कि शादी के दो-तीन माह बाद ससुराल पक्ष ने दस लाख रुपये की मांग शुरू कर दी। असमर्थता जताने पर युवती को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 12 अक्टूबर को मारपीट कर उसे घर...