धनबाद, दिसम्बर 27 -- बाघमारा। मधुबन थाना क्षेत्र के महेशपुर में बीते पांच दिसंबर को नवविवाहिता पिंकी कुमारी की मौत के मामले में शुक्रवार को स्थानीय पुलिस ने उसके पति हराधन रजवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में पिंकी के पिता बहादुर रजवार ने मधुबन पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप उसके पति हराधन रजवार, ससुर डेगलाल रजवार एवं सास प्रिया देवी पर लगाया था। पुलिस ने लिखित शिकायत के आलोक में आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी। लिखित शिकायत में कहा गया कि उसकी पुत्री पिंकी कुमारी का विवाह विगत 7 जुलाई 2025 को महेशपुर निवासी हराधन रजवार से हुई थी। 5 दिसंबर को पिंकी के पति समेत अन्य आरोपियों ने दहेज में फ्रीज व 20 हजार रुपए के लिए उसकी हत्या कर दी है। मृतका का मायका चास के पिंडराजोड़ थाना...