प्रधान संवाददाता, दिसम्बर 31 -- नए साल के पहले दिन पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर का पट सुबह 5 बजे से और बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर का द्वार सुबह सात बजे भक्तों के लिए खुल जाएगा। शहर के मंदिरों में वर्ष के पहले दिन भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है। राजधानी के मठ-मंदिरों में तैयारियां कर ली हैं। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से जीपीओ गोलंबर तक दर्शनार्थियों के लिए बैरिकेडिंग की गई है। जीपीओ गोलंबर से ही महावीर मंदिर में दर्शन के लिए कतार में प्रवेश होगा। महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव सायण कुणाल ने बताया कि अयोध्या से अतिरिक्त पुजारियों को बुलाया गया है। मंदिर के बाहर नैवेद्यम के तीन अतिरिक्त काउंटर भी खोले जा रहे हैं। हनुमान जी के दर्शन के लिए 31 दिसंबर के रात 10 बजे से ही कतार में लगते रहे हैं। महावीर मंदिर प्रबंधन के अनुसार 30 दिसंबर क...