जामताड़ा, दिसम्बर 31 -- नववर्ष 2026: जामताड़ा डीसी की अपील, हुड़दंग से बचें, नियमों का करें पालन जामताड़ा,प्रतिनिधि। डीसी रवि आनंद ने जिलेवासियों को नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही नववर्ष के जश्न को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान शालीनता बनाए रखें और किसी भी ऐसी गतिविधि से बचें, जिससे दूसरों को असुविधा हो। उन्होने स्पष्ट किया कि हुड़दंगबाजी, अभद्र व्यवहार, राहगीरों को परेशान करना कानूनन अपराध है। शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार, स्टंट करना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी है। पकड़े जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग और ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य बताया...