कोडरमा, दिसम्बर 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता 1 आप सबका साथ और आपका विश्वास ही कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति: अन्नपूर्णा देवी नववर्ष के शुभ अवसर पर कोडरमा संसदीय क्षेत्र की समस्त जनता को हृदय से शुभकामनाएं। नया साल आप सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए, यही कामना है। बीते वर्ष में आप सभी का जो स्नेह, विश्वास और सहयोग मुझे मिला, उसके लिए मैं आभार प्रकट करती हूँ। कोडरमा क्षेत्र की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करना प्राथमिकता रही है और आगे भी रहेगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण और युवाओं के रोजगार के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का हरसंभव प्रयास किया गया है। इस वर्ष भी हम सभी मिलकर विकास...