उन्नाव, दिसम्बर 30 -- शुक्लागंज, संवाददाता।आगामी नववर्ष के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया है। मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक उन्नाव जय प्रकाश सिंह ने थाना गंगाघाट क्षेत्र के पोनी मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चल रही जांच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने चेकिंग की स्थिति का जायजा लिया और मौके पर तैनात पुलिस बल को सतर्कता एवं प्रभावी जांच के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक गंगाघाट को क्षेत्र में निरंतर निगरानी बनाए रखने तथा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। एसपी के निर्देश पर सुबह से ही कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नवीन पुल मोड़, जाजमऊ, मरहला चौराहा और गंगा बैराज जैसे संवेदनशील स्थानों पर सघन चेकिं...