घाटशिला, जनवरी 1 -- गालूडीह। नए वर्ष की दिन गुरुवार को गालूडीह के माता वैष्णो देवी मंदिर में लगभग 20 से 25 हजार लोगों ने पूजा अर्चना की इस दौरान मंदिर किनारे एन एच में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई थी। मंदिर में पूजा को लेकर बांस का बैरिकेड बनाया गया था जिससे सभी कतर वध होकर दर्शन कर सकें और कतार बध होते हुए मंदिर निकलते हुए प्रसाद भी ग्रहण कर सके इसको लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा कमेटी के लोगों को हर तरफ तैनात किया गया था कि किसी को भी दिक्कत ना हो। इधर सड़क की सुरक्षा को लेकर गालूडीह थाना प्रभारी अंकु कुमार के द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग सहित पुलिस बल की भी तैनाती की थी जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो सके।इधर मंदिर के संस्थापक राज किशोर साहू के द्वारा स्वयं खड़ा होकर वस्तु स्थिति पर नजर रखे हुए थे इसके साथ ही साथ वह अपने स्तर से सारी व्यवस्था पर ...