रांची, दिसम्बर 27 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शुमार मुरहू प्रखंड स्थित पंचघाघ जलप्रपात नववर्ष के अवसर पर सैलानियों की पहली पसंद बनता जा रहा है। राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात प्राकृतिक सौंदर्य, शांत वातावरण और सुगम पहुंच के कारण हर वर्ष हजारों पर्यटकों को आकर्षित करता है। विशेष रूप से दिसंबर से फरवरी माह के बीच, जब मौसम सुहावना रहता है, पंचघाघ पर्यटकों से गुलजार हो उठता है। नववर्ष और पिकनिक सीजन में यहां भीड़ का अलग ही नजारा देखने को मिलता है। सुगम सड़क मार्ग और आसान पहुंच: पंचघाघ जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग पूरी तरह सुगम है। रांची से मुरहू होते हुए पक्की सड़क के माध्यम से पर्यटक आसानी से यहां पहुंच सकते हैं। रांची, खूंटी, मुरहू समेत आसपास के क्षेत्रों से निजी वाहन,...