मोतिहारी, दिसम्बर 31 -- अरेराज। नववर्ष के अवसर पर अरेराज स्थित सोमेश्वर नाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। साल 2026 के प्रथम दिन जलाभिषेक करने आए श्रद्धालुओं के स्वागत को लेकर बाबा के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर का निकास द्वार एवं पार्वती तालाब सहित शाकंभरी पुष्प वाटिका में सेल्फी लेने के लिए बाबा का मंदिर नवदंपतियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। महामंडलेश्वर सोमेश्वर पीठाधीश्वर स्वामी रविशंकर गिरि ने बताया कि नववर्ष को लेकर बाबा के दरबार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग अलग अरघा लगाने की भी तैयारी की गई है। एसडीएम अंजलि शर्मा ने भी 1 जनवरी को सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने की बड़ी संख्या मे...