मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- विंध्याचल। नववर्ष पर मां विंध्यवासिनी के दरबार में बड़ी संख्या में जुटने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर श्री विंध्य पण्डा समाज एवं प्रशासन ने मां विध्यवासिनी के चरण स्पर्श पर रोक लगा दिया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहूलियत के लिहाज से यह फैसला लिया गया है। श्री विंध्य पण्डा समाज के मंत्री भानू पाठक ने बताया कि श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराने के लिए विंध्य पण्डा समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों की भी मंदिर के गर्भगृह एवं मंदिर परिसर में ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। नववर्ष पर एक जनवरी को मां विंध्यवासिनी के दरबार में पूर्वांचल के ही नहीं बल्कि अन्य प्रांतों के बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां का दर्शन पूजन के लिए जुटेंगे। विंध्यधाम के होटल एवं अतिथिगृह गैर प्रांत...