सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- पटेल नगर में श्री साई पादुका सेवा परिवार द्वारा नव वर्ष पर भव्य साई संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में श्रद्धालु साई बाबा की भक्ति में लीन नजर आए और भजनों पर झूमते दिखाई दिए। कार्यक्रम की शुरुआत उमा बख्शी द्वारा साई दीप प्रज्वलित कर की गई। भजन गायक मनोज राही ने गणेश वंदना व हनुमान चालीसा के पाठ के साथ संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने 'दीवाना तेरा आया' और 'शिरडी वाले साई बाबा' की कव्वाली प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भजन गायक सतीश शाह ने अपनी दमदार आवाज में सुमधुर भजन प्रस्तुत कर उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया। वहीं भजन गायिका हिमांशी कौशल ने अपनी मधुर आवाज से साई भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम संयोजक रवि बख्शी ने भी 'आज की रात तेरे नाम का गुणगान करें' भजन प्रस्तुत क...