रांची, दिसम्बर 30 -- सोनाहातू, प्रतिनिधि। नववर्ष के आगमन को लेकर सोनाहातू का एकमात्र पर्यटन स्थल सतीघाट पूरी तरह तैयार है। स्वर्णरेखा नदी का यह संगम स्थल पिकनिक मनाने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है। झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित होने के कारण यहां दोनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। यहां पर्यटक दिनभर वनभोज और मस्ती का आनंद लेते हैं। नदी के बीचों-बीच स्थित बड़ी-बड़ी चट्टानों और पत्थरों से होकर बहता पानी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। मकर संक्रांति के अगले दिन यहां पंच परगना क्षेत्र का प्रसिद्ध टुसू मेला लगता है, जिसमें भारी भीड़ उमड़ती है। क्षेत्र की मुखिया सुभद्रा देवी और स्थानीय समाजसेवी प्रतिवर्ष पिकनिक स्पॉट का जायजा लेते हैं, ताकि कोई अनहोनी न हो। नदी के बीच एक खतरनाक और फिसलन वाला हिस्सा है, जहां स्थानीय ल...