मैनपुरी, जनवरी 1 -- नववर्ष पर कस्बा में खाटू श्याम निशान पद यात्रा का आयोजन हुआ। पदयात्रा में कस्बा के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा कस्बा श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा। पदयात्रा का शुभारंभ बेवर बस स्टैंड के समीप हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ किया गया। श्रद्धालु हाथों में निशान व ध्वज लेकर चल रहे थे। यात्रा ने छिबरामऊ चुंगी, इटावा रोड, सब्जी मंडी, सदर चौराहा, फर्रुखाबाद रोड आदि मार्गों का भ्रमण किया। जगह-जगह स्थानीय लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं के लिए जलपान व शरबत की व्यवस्था की गई। निशान पद यात्रा का अंतिम गंतव्य सकबाई की ओर प्रस्थान रहा, जहां श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम के जयकारों के बीच यात्रा को पूरा करेंगे। आयोजकों ने बताया कि पदयात्रा श्रद्धा, एकता व भक्ति का प्रतीक है, जो धार्मिक व सांस्...