मिर्जापुर, दिसम्बर 31 -- मिर्जापुर। नववर्ष पर जिले के पर्यटक स्थलों पर जश्न मानने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा होटलों और अन्य स्थानों पर भी युवा वर्ग नववर्ष की पार्टी आयोजित कर जश्न मनाने की तैयारी में जुट गया है। वहीं नगर के बाजारों में कई तरह के गिफ्ट एवं बुके आदि बिकने शुरु हो गए है। नगर के संकटमोचन, वासलीगंज एवं अन्य बाजारों में गिफ्ट आइटम की दुकानों पर युवक-युवतियों की भीड़ जुटनी शुरु हो गयी है। वही नववर्ष पर पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक तैयारी की है। पुलिस प्रशासन ने रात को दस बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सड़क या वाहनों के छत पर भी नववर्ष का केक कोई नहीं काट सकेंगा। नववर्ष के स्वागत के लिए युवक-युवतियां तैयारी शुरु कर दी है। नगर के होटलों को पार्टी करने के लिए बुक करा लिया गया है। हालांक...