अररिया, दिसम्बर 27 -- अररिया। एक संवाददाता नये साल के मौके पर रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के कालाबालुआ चौक पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह सह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक अनुष्ठान तीन जनवरी 2026 से प्रारंभ होकर 10 जनवरी 2026 तक चलेगी। आयोजन स्थल कालाबालुआ चौक, न्यू मार्केट के पीछे निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ तीन जनवरी को प्रात: 10 बजे कलश शोभा यात्रा के साथ होगा। इसके पश्चात प्रतिदिन संध्या तीन बजे से रात्रि 7 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराया जाएगा। कथा वाचन के लिए वृंदावन-मथुरा से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक परमपूज्य स्वामी दिनेशानंद उपाध्याय जी महाराज उपस्थित रहेंगे। आयोजकों के अनुसार 10 जनवरी 2026 को प्रात: 10 बजे हवन एवं विसर्जन के साथ कथा सप्ताह का समापन होगा। इस अवसर पर क्षेत्र...