पटना, जनवरी 1 -- नववर्ष के मौके पर गांधी मैदान में आयोजित "कारीगरी हाट-बिहार 2025" में गुरुवार लोगों की पहली पसंद बनकर उभरा। मेले में सुबह से देर रात तक अत्यधिक भीड़ और बंपर खरीदारी देखने को मिली। आयोजकों के अनुसार, नववर्ष के दिन कारीगरी हाट में कुल बिक्री 1 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई, जो कारीगरों, महिला उद्यमियों, एफपीओ एवं सहकारी संस्थाओं के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। नववर्ष के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मेले में अलग ही उत्सव का माहौल बना दिया। लोकगीत, लोकनृत्य और रंगारंग प्रस्तुतियों पर आगंतुक झूमते नजर आए। कारीगरी हाट अब केवल खरीदारी का केंद्र ही नहीं, बल्कि परिवारों के लिए पूर्ण मनोरंजन स्थल बन चुका है। मेले में बच्चों के लिए झूले एवं मनोरंजन के साधन विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं फूड ज़ोन में उपलब्ध विभिन्न ...