समस्तीपुर, दिसम्बर 29 -- पूसा,। नववर्ष के आगमन की तैयारी शुरू है। साल के पहले दिन को यादगार बनाना प्राथमिकताओं में शामिल है। इसको लेकर प्लान बनने शुरू हैं। कोई परिवार के साथ तो कुछ दोस्तों के साथ अपनी योजना तैयार कर रहे हैं। इस क्रम में पिकनिक स्पॉट सबसे अहम माना जाता है। वर्षों से डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि परिसर लोगों की पहली पसंद रही है। इसको लेकर विवि सज-धजकर तैयार है। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विवि के मुख्यालय से लेकर परिसर के अधिकतर हिस्से पिकनिक स्पॉट में तब्दील रहता है। बाहर से आने वाले लोग इसकी अदभूत छंटा को अपने कैमरे में कैद करने को उत्सुक रहते हैं। विवि का जैव विविधता पार्क (पूर्व में बोटेनिकल गार्डन) इस वर्ष खास रहेगा। इस पार्क में कई अद्भूत पौधे व सजावटी सामाग्री लोगों को आकर्षित कर रही है। इस पार्क में...