लातेहार, दिसम्बर 31 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में नव वर्ष को लेकर पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की कड़ी निगरानी शुरू हो गई है। खासकर बेतला नेशनल पार्क परिसर में पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई है। बता दे कि नव वर्ष पर बेतला, पलामू किला, केचकी संगम नदी, मण्डल डैम , ततहा गर्म झरना और लंका कोयल नदी में पिकनिक मनाने के लिए सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ेंगी। पिकनिक मनाने के लिए सैलानियो ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। पिकनिक से सम्बंधित सामानों की जमकर खरीदारी की जा रही है। नव वर्ष को धूमधाम से मनाने के लिए लोग तैयारी में जुटे दिखे गए। इधर पुलिस प्रशासन ने नव वर्ष पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी चौकसी बरतनी शुरू कर दी है। प्रमुख पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल मुस्तैद हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...