लातेहार, दिसम्बर 31 -- लातेहार, हिटी। वर्ष 2025 के आखिरी दिन बुधवार को मौसम साफ रहा। जिससे सुबह से देर शाम तक विभिन्न पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉटों पर पिकनिक मनाने का दौर चलता रहा। मौके पर सैकड़ों सैलानियों ने क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला पार्क,ऐतिहासिक पलामू किला,कमलदहझील,असुर बांध, केचकी संगम आदि जगहों में सुबह से देर शाम तक जहां पिकनिक मनाने का आनंद लिया। वहीं डीजे की धुन पर नाचते,गाते-थिरकते मौज-मस्ती की।वहीं गुडबाय कह जहां अतीत के गर्त में समाते 2025ई को अलविदा किया,वहीं हैप्पी न्यू ईयर के जरिए अंग्रेजी नववर्ष 2026 ई का वेलकम किया।नतीजतन आज लोग काफी उत्साह से एक जनवरी का जश्न मनाएंगे।इस तरह साल के आखिरी दिन बेतला समेत आसपास के सभी पर्यटन स्थलों में लोगों की अप्रत्याशित भीड़ देखी गई। इधर लोगों की सुरक्षा में सभी पर्यटन स्थल...