मथुरा, जनवरी 1 -- नववर्ष को लेकर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम लगातार चेकिंग में जुटी रहीं। सर्कुलेटिंग एरिया में भी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। नववर्ष पर देश के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन ट्रेनों के माध्यम से हुआ। इसकी वजह से जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम चेकिंग में जुटी रही। साथ ही रेलवे वाणिज्य विभाग के लोग भी यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करते नजर आए। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जंक्शन के तीनों सर्कुलेटिंग एरिया में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया ...